🇮🇳⛳ सुप्रभात🌞 वन्देमातरम्⛳🇮🇳
🌿🍁🔔🐚🔆 🐚🔔🍁🌿
ॐ सर्वे भवन्तु सुखिनः
रविवार, ❷❺ जुलाई ❷⓿❷❶
पूर्णिमांत माह : श्रावण
अमावस्यांत माह : आषाढ़
पक्ष : कृष्ण पक्ष
तिथि : प्रथमा (०५:४९:५६, द्वितीया)
नक्षत्र : श्रवण (१२:३९:१३)
योग : आयुष्मान
विक्रम सम्वत : २०७८ आनन्द
शक सम्वत : १९४३ प्लव
युगाब्द : ५१२३
आयन : दक्षिणायन
ऋतु : वर्षा
सूर्योदय : ०५:३६
सूर्यास्त : १९:१५
अभिजीत मुहूर्त : ११:५८ से १२:५३
राहुकाल : १७:३३ से १९:१५
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
प्रभात दर्शन
कर्पूरगौरं करुणावतारं संसारसारं भुजगेन्द्रहारम्।
सदा वसन्तं हृदयारविन्दे भवं भवानीसहितं नमामि।।
अर्थ- जो कर्पूर जैसे गौर वर्ण वाले हैं, करुणा के अवतार हैं, संसार के सार हैं और भुजंगों का हार धारण करते हैं, वे भगवान शिव माता भवानी सहित मेरे ह्रदय में सदैव निवास करें और उन्हें मेरा नमन है।
भगवान शिव को अतिप्रिय पवित्र श्रावण मास के आगमन पर आप सभी को मंगलमय शुभकामनाएं 🙏
🍁🦚 आपका दिन मंगलमय हो 🦚🙏~~