सौजन्य: सचिन अग्रवाल (मेरठ)
🇮🇳⛳ सुप्रभात🌞 वन्देमातरम्⛳🇮🇳
🌿🍁🔔🐚🔆 🐚🔔🍁🌿
ॐ सर्वे भवन्तु सुखिनः
शनिवार, ❷❻ जून ❷⓿❷❶
पूर्णिमांत माह : आषाढ़
अमावस्यांत माह : ज्येष्ठ
पक्ष : कृष्ण पक्ष
तिथि : द्वितीया (१८:१०:३६)
नक्षत्र : उत्तराषाढा (२६:३५:१७+)
योग : इंद्रा
विक्रम सम्वत : २०७८ आनन्द
शक सम्वत : १९४३ प्लव
युगाब्द : ५१२३
आयन : उत्तरायण
ऋतु : ग्रीष्म
सूर्योदय : ०५:२२
सूर्यास्त : १९:२२
अभिजीत मुहूर्त : ११:५४ से १२:५०
राहुकाल : ०८:५२ से १०:३७
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
प्रभात दर्शन-
क्षमा माँगने से अहंकार ढलता है और गलता है,तो क्षमा करने से सुसंस्कार पलता है और चलता है। क्षमा शीलवान का शस्त्र और अहिंसक का अस्त्र है। क्षमा,प्रेम का परिधान है। क्षमा,विश्वास का विधान है।
🍁🦚आपका दिन मंगलमय हो 🦚🙏~~
अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩