सौजन्य: सचिन अग्रवाल (मेरठ)
🇮🇳⛳ सुप्रभात🌞 वन्देमातरम्⛳🇮🇳
🌿🍁🔔🐚🔆 🐚🔔🍁🌿
ॐ सर्वे भवन्तु सुखिनः
मंगलवार, ❷❼ जुलाई ❷⓿❷❶
पूर्णिमांत माह : श्रावण
अमावस्यांत माह : आषाढ़
पक्ष : कृष्ण पक्ष
तिथि : चतुर्थी (२६:२७:४०+)
नक्षत्र : शतभिषा (१०:१२:४१)
योग : शोभन
विक्रम सम्वत : २०७८ आनन्द
शक सम्वत : १९४३ प्लव
युगाब्द : ५१२३
आयन : दक्षिणायन
ऋतु : वर्षा
सूर्योदय : ०५:३७
सूर्यास्त : १९:१४
अभिजीत मुहूर्त : ११:५८ से १२:५३
राहुकाल : १५:५० से १७:३२
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
प्रभात दर्शन-
भगवान, हमारे निर्माता ने हमारे मष्तिष्क और व्यक्तित्व में असीमित शक्तियां और क्षमताएं दी हैं। ईश्वर की प्रार्थना हमें इन शक्तियों को विकसित करने में मदद करती है।
डाॅ एपीजे अब्दुल कलाम
🍁🦚 आपका दिन मंगलमय हो 🦚🙏~~
युवाओं के प्रेरणास्रोत मिसाइलमैन डाॅ एपीजे अब्दुल कलाम जी की पुण्यतिथि, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल का स्थापना दिवस