सौजन्य: सचिन अग्रवाल (मेरठ)
🇮🇳⛳ सुप्रभात🌞 वन्देमातरम्⛳🇮🇳
🌿🍁🔔🐚🔆 🐚🔔🍁🌿
ॐ सर्वे भवन्तु सुखिनः
गुरुवार, ❷❾ जुलाई ❷⓿❷❶
पूर्णिमांत माह : श्रावण
अमावस्यांत माह : आषाढ़
पक्ष : कृष्ण पक्ष
तिथि : षष्ठी (२७:५३:५०+)
नक्षत्र : उत्तर भाद्रपदा (१२:०१:१०)
योग : सुकर्मा
विक्रम सम्वत : २०७८ आनन्द
शक सम्वत : १९४३ प्लव
युगाब्द : ५१२३
आयन : दक्षिणायन
ऋतु : वर्षा
सूर्योदय : ०५:३८
सूर्यास्त : १९:१३
अभिजीत मुहूर्त : ११:५८ से १२:५३
राहुकाल : १४:०७ से १५:४९
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
प्रभात दर्शन-
अन्तःकरण की मूल स्थिति वह पृष्ठभूमि हैं, जिसको सही बनाकर ही कोई उपासना फलवती हो सकती हैं। उपासना बीज बोना और अन्तःभूमि की परिष्कृति, जमीन ठीक करना हैं। इन दिनों लोग यही भूल करते हैं, वे उपासना विधानों और कर्मकाण्डो को ही सब कुछ समझ लेते हैं और अपनी मनोभूमि परिष्कृत करने की ओर ध्यान नहीं देते।
🍁🦚 आपका दिन मंगलमय हो 🦚🙏~~
प्रसिद्ध उद्योगपति भारत रत्न जे.आर.डी. टाटा जी की जयंती, अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस