सौजन्य- सचिन अग्रवाल (मेरठ)
🇮🇳⛳ सुप्रभात🌞 वन्देमातरम्⛳🇮🇳
🌿🍁🔔🐚🔆 🐚🔔🍁🌿
ॐ सर्वे भवन्तु सुखिनः
मंगलवार, ❷❾ जून ❷⓿❷❶
पूर्णिमांत माह : आषाढ़
अमावस्यांत माह : ज्येष्ठ
पक्ष : कृष्ण पक्ष
तिथि : पंचमी (१३:२२:२७)
नक्षत्र : शतभिषा (२५:००:४०+)
योग : प्रीति
विक्रम सम्वत : २०७८ आनन्द
शक सम्वत : १९४३ प्लव
युगाब्द : ५१२३
आयन : उत्तरायण
ऋतु : ग्रीष्म
सूर्योदय : ०५:२३
सूर्यास्त : १९:२२
अभिजीत मुहूर्त : ११:५५ से १२:५१
राहुकाल : १५:५२ से १७:३७
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
प्रभात दर्शन-
तनाव का हमारे जीवन पर अत्याधिक नकारात्मक प्रभाव पड़ता है एवं हमारी रचनात्मक शक्ति बिल्कुल समाप्त हो जाती है। हमें प्रतीत होता है मानों आस-पास जो कुछ हो रहा होता है, वह सब ठप्प हो गया है। हम ठहर जाते हैं, जीवन की गतिविधियों पर बुरा असर पड़ता है। तनाव में आकर हम अपना ही नुकसान करते हैं। हर तरफ़ से हमारा चिंतन परिस्थितियों को सुधारने की तरफ़ होना चाहिए। दुःख में बैठे रहने से कुछ नहीं होने वाला। दुखी बैठे रहने वाले की तो ईश्वर भी नहीं मदद कर सकते। जब हम स्वयं अपनी सहायता करेंगे तो ईश्वर हमारा साथ देगा।
🍁🦚 आपका दिन मंगलमय हो 🦚🙏~~
भारतीय सांख्यिकी संस्थान के संस्थापक एवं पद्म विभूषण से सम्मानित प्रो. प्रशांत चंद्र महालनोबिस जी की जयंती (राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस)