Tuesday, June 6, 2023

आज का पंचांग TODAY PANCHANG

🇮🇳⛳ सुप्रभात🌞 वन्देमातरम्⛳🇮🇳
🌿🍁🔔🐚🔆 🐚🔔🍁🌿
ॐ सर्वे भवन्तु सुखिनः


शनिवार, ⓿❸ जुलाई ❷⓿❷❶
पूर्णिमांत माह : आषाढ़
अमावस्यांत माह : ज्येष्ठ
पक्ष : कृष्ण पक्ष
तिथि : नवमी (१७:२९:५९)
नक्षत्र : रेवती (०६:१२:२८)
योग : अतिगंड
विक्रम सम्वत : २०७८ आनन्द
शक सम्वत : १९४३ प्लव
युगाब्द : ५१२३
आयन : उत्तरायण
ऋतु : ग्रीष्म
सूर्योदय : ०५:२५
सूर्यास्त : १९:२२
अभिजीत मुहूर्त : ११:५६ से १२:५१
राहुकाल : ०८:५४ से १०:३९

🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩

प्रभात दर्शन-
आत्मज्ञान में ज्ञान की पराकाष्ठा है,परिपूर्णता है।
अपने को न जानने पर किसी और को जानने का कुछ भी मूल्य नहीं है। जो स्वयं से अपरिचित है,वह औरों से कितना ही क्यों न परिचित हो जाए,उसका कोई भी अर्थ नहीं रह जाता। स्वयं के ज्ञान के बिना,औरों के ज्ञान में अर्थ कम,अनर्थ अधिक है।

🍁🦚 आपका दिन मंगलमय हो 🦚🙏
~~
स्वतंत्रता सेनानी और समाजसेवी हंसा मेहता जी की जयंती, कारगिल युद्ध में शहीद परमवीर चक्र विजेता कैप्टन मनोज कुमार पांडे जी की पुण्यतिथि

- Advertisement -

Hot Topics

Related Articles