🇮🇳⛳सुप्रभात🌞वन्देमातरम्⛳🇮🇳
🌿🍁🔔🐚🔆 🐚🔔🍁🌿
ॐ सर्वे भवन्तु सुखिनः
रविवार,⓿❹ जुलाई ❷⓿❷❶*
पूर्णिमांत माह : आषाढ़
अमावस्यांत माह : ज्येष्ठ
पक्ष : कृष्ण पक्ष
तिथि : दशमी (१९:५५:०३)
नक्षत्र : अश्विनी (०९:०४:२१)
योग : सुकर्मा
विक्रम सम्वत : २०७८ आनन्द
शक सम्वत : १९४३ प्लव
युगाब्द : ५१२३
आयन : उत्तरायण
ऋतु : ग्रीष्म
सूर्योदय : ०५:२५
सूर्यास्त : १९:२२
अभिजीत मुहूर्त : ११:५६ से १२:५१
राहुकाल : १७:३७ से १९:२२
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
प्रभात दर्शन-
मरते दम तक कार्य करते रहो - मैं तुम्हारे साथ हूं,और जब मैं चला जाऊंगा,तो मेरी आत्मा तुम्हारे साथ काम करेगी। धन,नाम,यश,और सुखभोग तो केवल दो दिन के हैं। संसारी कीट की भांति मरने की अपेक्षा,कर्तव्य क्षेत्र में सत्य के लीये मर जाना कहीं अधिक श्रेष्ठ है।
- स्वामी विवेकानन्द
🍁🦚 आपका दिन मंगलमय हो 🦚🙏~~~~~~
महान संत,भारतवर्ष की महान आध्यात्मिक विभूति तथा युवाओं के प्रेरणा सागर परम पूज्य स्वामी विवेकानंद जी की पुण्यतिथि, हमारे राष्ट्रीय ध्वज ‘तिरंगे 🇮🇳’ के अभिकल्पक पिंगली वेंकैया जी की पुण्यतिथि