सौजन्य: सचिन अग्रवाल (मेरठ)
🇮🇳⛳ सुप्रभात🌞 वन्देमातरम्⛳🇮🇳
🌿🍁🔔🐚🔆 🐚🔔🍁🌿
ॐ सर्वे भवन्तु सुखिनः
रविवार, ⓵⓷ फरवरी ⓶⓪⓶⓶
पूर्णिमांत माह : माघ
अमावस्यांत माह : माघ
पक्ष : शुक्ल पक्ष
तिथि : द्वादशी (१८:४१:३०)
नक्षत्र : आद्रा (०९:२६:२२)
योग : प्रीति
विक्रम सम्वत : २०७८ आनन्द
शक सम्वत : १९४३ प्लव
युगाब्द : ५१२३
आयन : उत्तरायण
ऋतु : शिशिर
सूर्योदय : ०७:००
सूर्यास्त : १८:०७
अभिजीत मुहूर्त : १२:११ से १२:५६
राहुकाल : १६:४४ से १८:०७
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
प्रभात दर्शन-
संयोजयति विद्यैव नीचगापि नरं सरित् ।
समुद्रमिव दुर्धर्षं नृपं भाग्यमतः परम् ।।
अर्थात् -जिस प्रकार नीचे की ओर बहती नदी अपने साथ तृण आदि जैसे तुच्छ पदार्थों को समुद्र से जा मिलाती है, ठीक वैसे ही विद्या ही अधम मनुष्य को राजा से मिलाती है और उससे ही उसका भाग्योदय होता है । आधुनिक सामाजिक परिप्रेक्ष्य में राजा का तात्पर्य अधिकार-संपन्न व्यक्तियों से लिया जाना चाहिए जो व्यक्ति की योग्यता का आकलन करके उसे पुरस्कृत कर सकते हों । विद्या ही उसे इस योग्य बनाती है कि वह ऐसे अधिकारियों के समक्ष स्वयं को प्रस्तुत कर सके और अपने ज्ञान से उन्हें प्रभावित कर सके।
🍁🦚 आपका दिन मंगलमय हो 🦚🙏~~
भारत कोकिला सरोजिनी नायडू जी की जयंती, 1971 के नायक लेफ्टिनेंट जनरल जगजीत सिंह अरोड़ा जी की जयंती, विश्व रेडियो दिवस