सौजन्य: सचिन अग्रवाल (मेरठ)
सोमवार, ⓵⓸ जून ⓶⓪⓶⓵
पूर्णिमांत माह : ज्येष्ठ
अमावस्यांत माह : ज्येष्ठ
पक्ष : शुक्ल पक्ष
तिथि : चतुर्थी (२२:३३:३९)
नक्षत्र : पुष्य (२०:३५:२२)
विक्रम सम्वत : २०७८ आनन्द
शक सम्वत : १९४३ प्लव
युगाब्द : ५१२३
आयन : उत्तरायण
ऋतु : ग्रीष्म
योग : ध्रुव
सूर्योदय : ०५:२०
सूर्यास्त : १९:१९
अभिजीत मुहूर्त : ११:५२ से १२:४८
राहुकाल : ०७:०५ से ०८:५०
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
प्रभात दर्शन
अगर आपको लगता है कि किसी को देने के लिए आपके पास कुछ नही है, तो सोचिये आपके पास सबसे ज्यादा मूल्यवान संसाधन है.. वह है रक्तदान करके किसी के जीवन को बचाने की क्षमता, आवश्यकता के समय इसे दान करके किसी के जीवन पाने में सहयोग जरुर करें।
हम इस अनमोल जीवन की बदले में भगवान को कुछ नहीं दे सकते हैं लेकिन हम रक्तदान के माध्यम से दूसरों की सहायता करके भगवान को धन्यवाद अवश्य दे सकते हैं।
भगवान् का दिया अल्प नहीं होता
रक्तदान का कोई विकल्प नहीं होता
🍁🦚 आपका दिन मंगलमय हो 🦚🙏~~
सिखों के पांचवें गुरु अर्जन देव जी का बलिदान दिवस, विश्व रक्तदान (रक्तदाता) दिवस