सौजन्य: सचिन अग्रवाल (मेरठ)
🇮🇳⛳ सुप्रभात🌞 वन्देमातरम्⛳🇮🇳
🌿🍁🔔🐚🔆 🐚🔔🍁🌿
ॐ सर्वे भवन्तु सुखिनः
मंगलवार, ⓵⓹ फरवरी ⓶⓪⓶⓶
पूर्णिमांत माह : माघ
अमावस्यांत माह : माघ
पक्ष : शुक्ल पक्ष
तिथि : चतुर्दशी (२१:४२:२०)
नक्षत्र : पुष्य (१३:४७:२६)
योग : सौभाग्य
विक्रम सम्वत : २०७८ आनन्द
शक सम्वत : १९४३ प्लव
युगाब्द : ५१२३
आयन : उत्तरायण
ऋतु : शिशिर
सूर्योदय : ०६:५८
सूर्यास्त : १८:०९
अभिजीत मुहूर्त : १२:११ से १२:५६
राहुकाल : १५:२१ से १६:४५
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
प्रभात दर्शन-
सुमहान्त्यपि शास्त्राणि धारयन्तो बहुश्रुताः ।
छेत्तारः संशयानां च क्लिश्यन्ते लोभमोहिताः ।।
लोभात्क्रोधः प्रभवति लोभात्कामः प्रजायते ।
लोभान्मोहश्च नाशश्च लोभः पापस्य कारणम् ।।
(नारायणपण्डितसंगृहीत हितोपदेश)
अर्थात- अनेकों शास्त्रों का ज्ञाता तथा श्रोता, समस्याओं-शंकाओं के समाधान में निपुण पंडित भी लोभ-लालच के वशीभूत होकर क्लेश यानी कष्ट की अवस्था को प्राप्त हो जाता है। लोभ से क्रोध उत्पन्न होता है, लोभ से कामना, यानी और अधिक अर्जित करने की इच्छा, जागृत होती है, लोभ से व्यक्ति मोह या भ्रम में पड़ता है, और उसी से विनाश की स्थिति पैदा होती है; वस्तुतः लोभ पाप का कारण है ।
🍁🦚 आपका दिन मंगलमय हो 🦚🙏~~
प्रसिद्ध कवियत्री सुभद्रा कुमारी चौहान जी की पुण्यतिथि