सौजन्य: सचिन अग्रवाल
गुरुवार, ⓵⓻ जून ⓶⓪⓶⓵
पूर्णिमांत माह : ज्येष्ठ
अमावस्यांत माह : ज्येष्ठ
पक्ष : शुक्ल पक्ष
तिथि : सप्तमी (२१:५९:२७)
नक्षत्र : पूर्व फाल्गुनी (२२:१२:१५)
विक्रम सम्वत : २०७८ आनन्द
शक सम्वत : १९४३ प्लव
युगाब्द : ५१२३
आयन : उत्तरायण
ऋतु : ग्रीष्म
योग : वज्र / सिद्धि
सूर्योदय : ०५:२०
सूर्यास्त : १९:२०
अभिजीत मुहूर्त : ११:५२ से १२:४८
राहुकाल : १४:०५ से १५:५०
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
प्रभात दर्शन
आरभ्यते नखलु विघ्नभयेन नीचै:,
प्रारभ्य विघ्नविहता विस्मरन्ति मध्या:,
विघ्ने: पुन: पुनरपि प्रतिहन्यमाना: ,
प्रारभ्य चोत्तमजना न परित्यजन्ति ।
भावार्थ हीन भावना वाले व्यक्ति बाधाओं के डर से अपना कार्य आरम्भ ही नहीं करते। मध्यम व्यक्ति अपना कार्य तो आरम्भ करते है किन्तु जब कोई संकट या बाधाए आती है तब वह कार्य छोड़ देते हैं और असाधारण अच्छे लोग अपने रास्ते में कितनी भी बाधाए आये तो भी अपना कार्य नहीं छोड़ते हैं।
🍁🦚 आपका दिन मंगलमय हो 🦚🙏~~
परम पूज्य राजमाता जीजाबाई जी की पुण्यतिथि,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तृतीय सरसंघचालक बाला साहब देवरस जी की पुण्यतिथि