सौजन्य: सचिन अग्रवाल (मेरठ)
🇮🇳⛳ सुप्रभात🌞 वन्देमातरम्⛳🇮🇳
🌿🍁🔔🐚🔆 🐚🔔🍁🌿
ॐ सर्वे भवन्तु सुखिनः
मंगलवार, ⓶⓶ फरवरी ⓶⓪⓶⓶
पूर्णिमांत माह : फाल्गुन
अमावस्यांत माह : माघ
पक्ष : कृष्ण पक्ष
तिथि : षष्ठी (१८:३३:५६)
नक्षत्र : स्वाति (१५:३४:५५)
योग : वृद्धि
विक्रम सम्वत : २०७८ आनन्द
शक सम्वत : १९४३ प्लव
युगाब्द : ५१२३
आयन : उत्तरायण
ऋतु : वसंत
सूर्योदय : ०६:५२
सूर्यास्त : १८:१४
अभिजीत मुहूर्त : १२:१० से १२:५६
राहुकाल : १५:२३ से १६:४९
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
प्रभात दर्शन-
हर विषय, वस्तु, कार्य का श्वेत एवं श्याम पक्ष दोनों होता है। यह देखने वाले के ऊपर निर्भर है कि वो कौन सा पक्ष देखता है। हर कार्य में कुछ त्रुटि भी हो सकती है किन्तु जिसका स्वभाव आलोचनात्मक हो तो उससे आप अपने किसी भी कार्य की प्रशंसा की अपेक्षा नही कर सकते। स्मरण रहे कि आप कितना भी अच्छा कार्य का प्रयास करें किन्तु नकारात्मक व्यक्ति आपकी गलती ढूंढने के लिए अपनी सम्पूर्ण ऊर्जा लगा देंगे। अतः श्रेष्ठ यही है कि ऐसे नकारात्मक व्यक्तियों की बातों पर ध्यान न दें, सहज एवं सरल रहें।
🍁🦚 आपका दिन मंगलमय हो 🦚🙏~~
माता यशोदा जयंती, गुरूकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के संस्थापक एवं महान शिक्षाविद स्वामी श्रद्धानंद सरस्वती जी की जयंती, प्रसिद्ध कवि सोहनलाल द्विवेदी जी की जयंती