सौजन्य: सचिन अग्रवाल (मेरठ)
🇮🇳⛳ सुप्रभात🌞 वन्देमातरम्⛳🇮🇳
🌿🍁🔔🐚🔆 🐚🔔🍁🌿
ॐ सर्वे भवन्तु सुखिनः
सोमवार, ❷❽ फरवरी ❷⓿❷❷
पूर्णिमांत माह : फाल्गुन
अमावस्यांत माह : माघ
पक्ष : कृष्ण पक्ष
तिथि : त्रयोदशी (२७:१५:३०+)
नक्षत्र : उत्तराषाढा (०७:००:५७, श्रवण)
योग : वरियान
विक्रम सम्वत : २०७८ आनन्द
शक सम्वत : १९४३ प्लव
युगाब्द : ५१२३
आयन : उत्तरायण
ऋतु : वसंत
सूर्योदय : ०६:४६
सूर्यास्त : १८:१८
अभिजीत मुहूर्त : १२:०९ से १२:५५
राहुकाल : ०८:१२ से ०९:३९
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
प्रभात दर्शन-
किसी को हाथ से दिया धन ही दान अथवा परोपकार की श्रेणी में नही आता, अपितु किसी भूखे को भोजन, प्यासे को पानी, गिरते हुए को संभालना, किसी रोते बच्चे को गोद में उठा लेना, किसी अनपढ़ को अक्षर ज्ञान देना, किसी वृद्ध अथवा असमर्थ को रास्ता पार कराना भी उत्तम परोपकार अथवा दान की श्रेणी में आता है। हम किसी को उत्साहित कर दें, आत्मनिर्भर बना दें या साहसी बना दें, यह भी परोपकार है। किसी के भ्रम-भय का निवारण करना और उसके आत्म-उत्थान में सहयोग करना भी सर्वोत्तम परोपकार हैं।
🍁🦚 आपका दिन मंगलमय हो 🦚🙏~~
भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद जी की पुण्यतिथि, राष्ट्रीय विज्ञान दिवस