Thursday, September 28, 2023

आज का पंचांग 11-06-2021

सौजन्य- सचिन अग्रवाल (मेरठ)

🇮🇳⛳ सुप्रभात🌞 वन्देमातरम्⛳🇮🇳
🌿🍁🔔🐚🔆 🐚🔔🍁🌿
ॐ सर्वे भवन्तु सुखिनः


शुक्रवार, ⓵⓵ जून ⓶⓪⓶⓵
पूर्णिमांत माह : ज्येष्ठ
अमावस्यांत माह : ज्येष्ठ
पक्ष : शुक्ल पक्ष
तिथि : प्रथमा (१८:२९:५७)
नक्षत्र : मृगशिरा (१४:२९:३५)
विक्रम सम्वत : २०७८ आनन्द
शक सम्वत : १९४३ प्लव
युगाब्द : ५१२३
आयन : उत्तरायण
ऋतु : ग्रीष्म
योग : शूल
सूर्योदय : ०५:२०
सूर्यास्त : १९:१८
अभिजीत मुहूर्त : ११:५१ से १२:४७
राहुकाल : १०:३४ से १२:१९
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩

प्रभात दर्शन

ऐ मातृभूमि तेरी जय हो, सदा विजय हो ।
प्रत्येक भक्त तेरा, सुख-शांति-कान्तिमय हो ।।

अज्ञान की निशा में, दुख से भरी दिशा में, 
संसार के हृदय में तेरी प्रभा उदय हो ।

तेरा प्रकोप सारे जग का महाप्रलय हो ।।
तेरी प्रसन्नता ही आनन्द का विषय हो ।।

वह भक्ति दे कि 'बिस्मिल' सुख में तुझे न भूले,
वह शक्ति दे कि दुःख में कायर न यह हृदय हो ।।
                                 -राम प्रसाद 'बिस्मिल'

🍁🦚 आपका दिन मंगलमय हो 🦚🙏
~~
महान क्रांतिकारी राम प्रसाद ‘बिस्मिल’ जी की जयंती

- Advertisement -

Hot Topics

Related Articles