सौजन्य: सचिन अग्रवाल (मेरठ)
🇮🇳⛳ सुप्रभात🌞 वन्देमातरम्⛳🇮🇳
🌿🍁🔔🐚🔆 🐚🔔🍁🌿
ॐ सर्वे भवन्तु सुखिनः
शनिवार, ⓿❹ दिसम्बर ❷⓿❷❶
पूर्णिमांत माह : मार्गशीर्ष
अमावस्यांत माह : कार्तिक
पक्ष : कृष्ण पक्ष
तिथि : अमावस्या (१३:१२:१९)
नक्षत्र : अनुराधा (१०:४६:४२)
योग : सुकर्मा / धृति
विक्रम सम्वत : २०७८ आनन्द
शक सम्वत : १९४३ प्लव
युगाब्द : ५१२३
आयन : दक्षिणायन
ऋतु : हेमंत
सूर्योदय : ०६:५८
सूर्यास्त : १७:२१
अभिजीत मुहूर्त : ११:४९ से १२:३०
राहुकाल : ०९:३३ से १०:५१
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
प्रभात दर्शन-
जब तक विचारों में एकता नही होती, तब तक आकाँक्षाओं और भावनाओं का प्रवाह एक दिशा में नही होता, एवं तब तक किसी भी संगठन में मजबूती असंभव है। यह स्थापित सत्य है कि किसी भी संगठन का प्राण उसके आदर्शों और सिद्धांतों के प्रति अटूट निष्ठा ही होती है। आस्थावान एवं समर्पित व्यक्ति ही किसी संगठन अथवा समाज की रीढ़ होते हैं।
🍁🦚 आपका दिन मंगलमय हो 🦚🙏~~
भारतीय नौसेना दिवस की बधाई