🇮🇳⛳ *सुप्रभात*🌞 *वन्देमातरम्*⛳🇮🇳
🌿🍁🔔🐚🔆 🐚🔔🍁🌿
*ॐ सर्वे भवन्तु सुखिनः*
*******************
*रविवार, ❸⓿ जनवरी ❷⓿❷❷*
पूर्णिमांत माह : *माघ*
अमावस्यांत माह : पौष
पक्ष : *कृष्ण पक्ष*
तिथि : *त्रयोदशी (१७:२८:१५)*
नक्षत्र : पूर्वाषाढा (२४:२१:३७+)
योग : हर्षण
विक्रम सम्वत : २०७८ आनन्द
शक सम्वत : १९४३ प्लव
युगाब्द : ५१२३
आयन : उत्तरायण
ऋतु : शिशिर
सूर्योदय : ०७:०९
सूर्यास्त : १७:५६
अभिजीत मुहूर्त : १२:११ से १२:५४
राहुकाल : १६:३५ से १७:५६
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
~~~~~~~~~~~~~~~~~~
*प्रभात दर्शन–
शान्तितुल्यं तपो नास्ति,*
न सन्तोषत्परं सुखम्।*
*न तृष्णायाः परो व्याधिर्,*
*न च धर्मो दयापरः॥*
*भावार्थ* संसार में शान्ति से बढ़कर कोई तप नहीं है, सन्तोष के समान परम सुख और तृष्णा से बढ़कर कोई रोग नहीं है। इसी प्रकार दूसरेे के दुःखों से दुःखी होना और उनकी सहायता के लिए तत्पर रहना ही मनुष्य का वास्तविक धर्म है।
~~~~~~~~~~~~~~~~~~
🍁🦚 *आपका दिन मंगलमय हो* 🦚🙏
~~~~~~~~~~~~~~~~~~
*महात्मा गांधीजी की पुण्यतिथि, महाकवि जयशंकर प्रसाद जी की जयंती*