सौजन्य: सचिन अग्रवाल (मेरठ)
🇮🇳⛳ सुप्रभात🌞 वन्देमातरम्⛳🇮🇳
🌿🍁🔔🐚🔆 🐚🔔🍁🌿
ॐ सर्वे भवन्तु सुखिनः
शुक्रवार, ⓪⓻ जनवरी ⓶⓪⓶⓶
पूर्णिमांत माह : पौष
अमावस्यांत माह : पौष
पक्ष : शुक्ल पक्ष
तिथि : पंचमी (११:०९:४३)
नक्षत्र : पूर्व भाद्रपदा (३०:१८:३४+)
योग : व्यतापता
विक्रम सम्वत : २०७८ आनन्द
शक सम्वत : १९४३ प्लव
युगाब्द : ५१२३
आयन : दक्षिणायन
ऋतु : शिशिर
सूर्योदय : ०७:१४
सूर्यास्त : १७:३७
अभिजीत मुहूर्त : १२:०५ से १२:४६
राहुकाल : ११:०८ से १२:२६
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
प्रभात दर्शन-
कान्ताकटाक्षविशिखा न लुनन्ति यस्य
चित्तं न निर्दहती कोपकृशानुताप:।
कर्षन्ति भूरिविषयाश्च न लोभपाशा
लोकत्रयं जयति कृत्स्नमिदं स धीरः।।
भावार्थ- जिस पुरुष के हृदय को सुन्दर स्त्री के कटाक्षरूपी तीक्ष्ण बाण विदीर्ण नहीं करते हैं, क्रोधरूपी अग्नि का सन्ताप जिसके हृदय को नहीं जलाता है और अनेक विषय अर्थात् भोग्य पदार्थ लोभरूपी पाशों के द्वारा आकर्षित नहीं करते हैं, वह धैर्यशील पुरुष इन सम्पूर्ण तीनों लोकों को जीत लेता है ।
🍁🦚 आपका दिन मंगलमय हो 🦚🙏~~