Tuesday, September 26, 2023

आज का पंचांग PANCHANG

सौजन्य से : सचिन अग्रवाल (मेरठ)

⛳ सुप्रभात🌞 वन्देमातरम्⛳
🌿🍁🔔🐚🔆 🐚🔔🍁🌿
ॐ सर्वे भवन्तु सुखिनः


सोमवार, ⓿❼ जून ❷⓿❷❶
पूर्णिमांत माह : ज्येष्ठ
अमावस्यांत माह : बैशाख
पक्ष : कृष्ण पक्ष
तिथि : द्वादशी (०८:४७:४८)
नक्षत्र : भरणी (२९:३४:३५+)
विक्रम सम्वत : २०७८ आनन्द
शक सम्वत : १९४३ प्लव
युगाब्द : ५१२३
आयन : उत्तरायण
ऋतु : ग्रीष्म
योग : अतिगंड
सूर्योदय : ०५:२०
सूर्यास्त : १९:१६
अभिजीत मुहूर्त : ११:५० से १२:४६
राहुकाल : ०७:०५ से ०८:४९
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩

प्रभात दर्शन

विद्या विवादाय धनं मदाय शक्तिः परेषां परिपीडनाय।
खलस्यः साधोः विपरीतमेतद् ज्ञानाय दानाय च रक्षणाय।।

कुटिल आदमी अपना ज्ञान सिर्फ गलत तर्कों में, अपना धन अपने स्वार्थ के लिये और सत्ता को दूसरों को पीड़ा देने के लिये उपयोग करता है। इसके विपरीत सज्जन मनुष्य अपनी विद्या को अच्छे कर्मों के लिये,अपना धन दान के लिये और सत्ता को निर्बलों के रक्षण हेतु करता है।

🍁🦚 आपका दिन मंगलमय हो 🦚🙏
~~
विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस

- Advertisement -

Hot Topics

Related Articles