Tuesday, June 6, 2023

Tokyo Olympics: भारत का एक और पदक पक्का, पीवी सिंधु पहुँची सेमीफाइनल में

Tokyo Olympics से भारत के लिये एक और अच्छी खबर आयी है, जानकारी के मुताबिक भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने जापान की अकाने यामागुची को 21-23, 22-20 से हरा करके सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है।

मैच के दौरान सिंधु ने सुस्त शुरुआत के बाद लय पकड़ी, पहले गेम में उन्हें जापानी खिलाड़ी ने कड़ी टक्कर दी, दोंनो खिलाड़ी मैच के दौरान कड़ा संघर्ष करते नजर आये। भारतीय खिलाड़ी पीवी सिंधु ने पहला गेम 21-13 से जीता, दूसरे गेम में भी जापानी खिलाड़ी ने कड़ी टक्कर दी, दूसरा गेम पूरा होने के बाद यामागुची 20-18 से सिंधु से आगे हो गयीं।

वहीं मैच के अगले दौर में सिंधु ने बढ़त बनाकर यह मैच अपने नाम कर लिया उनकी इस जीत के साथ ही भारत का एक और पदक पक्का हो गया है। आपकों बता दें कि तीरंदाज दीपिका कुमारी अपना क्वार्टर फाइनल मुकाबला हार गयी है, जिससे भारतीय उम्मीदों को एक और झटका लगा है। आज हुये मुकाबले में दीपिका कुमारी को कोरिया की आन सन ने 6-0 से हराया।

- Advertisement -

Hot Topics

Related Articles