आज भारत के लिये Tokyo Olympics से एक बड़ा झटका सामने आया है, स्टार मुक्केबाज मैरीकॉम आज अपना मुकाबला हार करके करके Tokyo Olympics से बाहर हो गयी है। वहीं इस खबर को सुनने के बाद करोड़ो भारतीय फैन को बड़ी निराशा हुई है।
जानकारी के अनुसार आज प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में उन्हें कोलंबियाई मुक्केबाज से हार का सामना करना पड़ा है, 2016 के रियो ओलिम्पिक की गोल्ड मेडलिस्ट इंग्रीत वेलेंसिया ने कड़े मुकाबले के बाद उन्हें 3-2 से हरा दिया।
मैच के दौरान मैरीकॉम ने काफी संघर्ष किया, पहले सेट गँवाने के बाद उन्होंने जबरजस्त वापसी की और दूसरा सेट अपने नाम कर लिया, लेकिन आखिरी सेट में वेलेंसिया उन पर भारी पड़ी और उन्होंने यह मुकाबला अपने नाम कर लिया। आपको बता दें कि मैरीकॉम से इस बार हर कोई पदक की उम्मीद लगाये बैठा था, क्योंकि यह उनका आखिरी ओलिम्पिक था।