Thursday, March 30, 2023

Tokyo Olympics: कोरोना का साया मंडराया,कई एथलीट मिल रहे संक्रमित

Tokyo Olympics को शुरू होने में महज अब बीस दिन का समय रह गया है। वहीं अब एथलीटों का Olympics में पहुँचना शुरू हो गया है। ऐसे में यह खबर Tokyo Olympics के लिये बुरी खबर हो सकती है। सर्बियाई टीम के एक सदस्य को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।

आज ही दिन जापान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है। जानकारी के मुताबिक इसके पहले युगांडा टीम के 2 एथलीट भी जापान पहुँचने से पहले ही कोरोना संक्रमित मिले थे। आपको बता दें कि रोइंग टीम के सदस्य कोरोना संक्रमित पाये गये है। उनकी जाँच जापान के ही हनेडा एयरपोर्ट में की गयी थी।

कोरोना संक्रमित पाये गये एथलीट को आइसोलेट कर दिया गया है। इसके साथ ही उनके साथ यात्रा करके आये बाकी अन्य सदस्यों को भी एहतियात के तौर पर आइसोलेट किया गया है। वहीं इन खिलाड़ियों की ट्रेनिंग फिलहाल के लिये कैंसिल कर दी गयी है। वहीं Tokyo Olympics का कुछ लोग विरोध भी कर रहे है ऐसे में कुछ वेन्यू दर्शकों पर रोक भी लगाई जा सकती है।

- Advertisement -

Hot Topics

Related Articles