Tokyo Olympics में आज भारतीय हॉकी टीम ने इतिहास रच दिया है, आज ग्रेट ब्रिटेन के साथ हुये मैच में भारतीय टीम ने शान से जीत दर्ज करते सेमीफाइनल में जगह बना ली है। अब भारतीय हॉकी टीम का अगला मैच बेल्जियम से होगा, इसी दिन ऑस्ट्रेलिया और जर्मनी के बीच भी सेमीफाइनल मुकाबला खेला, इसके साथ ही पाँच अगस्त को सेमीफाइनल जीतने वाली टीमें फाइनल मुकाबला खेलेंगी।
आज के मैच में भारतीय टीम की ओर से दिलप्रीत सिंह, गुरजंत सिंह और हार्दिक सिंह ने एक-एक गोल दागे, पूरे मैच के दौरान भारतीय टीम एक लय में खेलती हुई नजर आयी।
आपकों बता दें कि आज भारतीय हॉकी टीम ने आज इतिहास रचते हुये सेमीफाइनल में जगह बनाई है, क्योंकि 1972 के बाद पहली बार भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुँची है, अभी तक के ओलिम्पिक में भारत पूल ग्रुप के मैचों 4 या इससे ज्यादा मुकाबले नहीं जीते हैं।