Tokyo Olympics के आज 11 वें दिन भारत के लिये सुबह-सुबह ही बहुत अच्छी खबर आयी है, आज भारतीय महिला हॉकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया के साथ हुये मैच में 1-0 से जीत दर्ज कर ली। इसी जीत के साथ महिला हॉकी टीम ने इतिहास रच दिया है, भारतीय महिला हॉकी टीम पहली बार सेमीफाइनल में पहुँची है। आपको बता दें ऑस्ट्रेलिया तीन बार की ओलिम्पिक चैंपियन रह चुकी है, ऐसे में यह जीत आसान न थी, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत उन्होंने इस मैच में जीत दर्ज कर ली।
भारत की ओर से गुरजीत कौर ने 22वें मिनट में बेहतरीन गोल दाग भारत को 1-0 की लीड दिला दी, उन्होंने डायरेक्ट फ्लिक के जरिये यह गोल किया था, दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार ड्रैग फ्लिक से गोल गँवाया था।
इस मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली, दोनों ही टीमों ने गोल करने का एक एक मौका दो क्वार्टर में ही गँवा दिया था। वहीं ऑस्ट्रेलिया की फारवर्ड खिलाड़ियों ने भारतीय टीम पर शुरुआत से अटैक करने शुरू कर दिये थे, लेकिन भारतीय डिफेंडर्स के आगे उनकी एक न चल सकी।