आज Tokyo Olympics से भारत के लिये एक और सुखद खबर आयी है, भारतीय पहलवान रवि दहिया ने आज फाइनल में जगह बनाकर इतिहास रच दिया है। उन्होंने कजाकिस्तान के नूरइस्लाम सानायेव को 7-9 से मात दी है, इसके साथ ही Tokyo Olympics में भारत का एक और पदक पक्का हो गया है।
मुकाबले के दौरान दोनों पहलवानों के बीच काफी दांवपेंच देखने को मिले, रवि मुकाबले के शुरुआती दौर में पीछे चल रहे थे, वह 5-9 से पीछे हो गये थे। इसके साथ रेसलिंग में यह लीड बहुत ज्यादा नहीं होती है क्योंकि यहाँ हर सेकंड में हालात बदलते रहते है, वहीं मुकाबले में कजाकिस्तान के पहलवान चोटिल हो गये और 7-9 पर रवि को विजेता घोषित कर दिया गया।
रवि के Tokyo Olympics के सफर की बात करें तो सबसे पहले कोलंबिया के टिग्रेरोस उरबानो आस्कर एडवर्डों को 13-2 से हराया, इसके बाद बुल्गारिया के जॉर्जी वेलेंटिनोव वेंगेलोव को 14-4 से हराया। वहीं उनकी इस शानदार जीत पर उनके गाँव में ढ़ोल-नगाड़ो के साथ मिठाईयां बांटने का दौर शुरू हो गया है।