Tokyo Olympics से आठवें दिन भारत के लिये एक अच्छी खबर आयी है, जहाँ बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन ने सेमीफाइनल में इतिहास रचते हुये जगह बना ली है। क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उन्होंने चीनी ताइपे नियन चिन चेन को 4-1 से बुरी मात दी है, वहीं अब आगे उनका मुकाबला अब विश्व चैंपियन तुर्की की बुसानेज सरमेनेली से होगा।
मैच के दौरान लवलीना ने शानदार प्रदर्शन करके यह जीत हासिल की थी, आपको बता दें कि लवलीना विश्व चैंपियनशिप में दो बार कांस्य पदक जीत चुकी है। जानकारी के मुताबिक बीते साल लवलीना Covid संक्रमण का शिकार हो गयी थी, जिसके चलते वह अभ्यास करने यूरोप नहीं जा सकी थी। वहीं मैच जीतने के बाद जैसे ही रेफरी ने उनका हाथ उठाया वह खुशी के मारे जोर-जोर से चिल्लाने लगी।