Monday, June 5, 2023

Tokyo Olympics: मैरीकॉम का शानदार Punch, सिंधु बन्ना भी पहुँची अगले दौर में

भारत Tokyo Olympics में महिलाओं से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद लगाये बैठा है, वहीं स्टार खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है। आज महिला बॉक्सर मैरीकॉम ने शानदार खेल दिखाते हुये अपनी प्रतिद्वंदी हर्नाडिज गार्सिया को 4-1 से हरा दिया है। दूसरी ओर टेबल टेनिस में महिला स्पर्धा में मनिका बन्ना ने भी शानदार जीत आज हासिल की, उन्होंने यूक्रेन की मार्गरिटा पेसोतस्का को हराया है।

दूसरी तरफ निशानेबाजों का खराब प्रदर्शन लगातार जारी है, तीसरे दिन भी निशानेबाजों ने अपने प्रदर्शन से सभी को निराश किया है। भारतीय निशानेबाज दीपक कुमार और दिव्यांश सिंह 10 मीटर एयर रायफल के मुकाबले में फाइनल में जगह नहीं बना सके है। वहीं Tokyo Olympics में सानिया मिर्जा और अंकिता की जोड़ी आज अपना मुकाबला हार गयी, इसके साथ ही पीवी सिंधु ने जीत के साथ आगाज किया है।

- Advertisement -

Hot Topics

Related Articles