Friday, September 29, 2023

ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार का हुआ निधन,देश में शोक की लहर DILIP KUMAR

मुगले आजम,मधुमती,देवदास और गंगा जमुना जैसी Hit फिल्में देने वाले अभिनेता दिलीप कुमार का आज सुबह निधन हो गया। उन्होंने करीब 6 दशक तक भारतीय सिनेमा में राज किया। वहीं उनके निधन की खबर से पूरे देश में शोक की लहर है।

बॉलीवुड के तमाम सितारों समेत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रद्धांजलि देते हुये लिखा है कि दिलीप कुमार जी को सिनेमाई किवदंती के रूप में याद किया जायेगा। उनका जाना हमारी सांस्कृतिक दुनिया के लिये एक क्षति है।

वहीं उन्होंने दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो से फोन पर बात की है और उन्हें ढाँढस बंधाया है। वहीं राहुल गाँधी ने भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये लिखा है कि दिलीप कुमार जी ने भारतीय सिनेमा के लिये जो किया है,उसे आने वाली पीढियां याद रखेंगी।

- Advertisement -

Hot Topics

Related Articles