Friday, September 29, 2023

दर्दनाक: कार के अंदर बच्ची को भूल गये परिजन,दम घुटने से हुई मृत्यु : UP KANNAUJ


दर्दनाक घटना उत्तर प्रदेश के कन्नौज जनपद की है जहाँ एक मासूम की जान कार के सेंटर लॉक सिस्टम होने की वजह से चली गयी। घटना तेराजाकेट क्षेत्र के ग्राम सूलनपूर की है जहाँ के निवासी विजय कुमार के भाई मनोज अपनी कार लेकर घर आये,मनोज कुमार की बेटी शुचि (5 वर्षीय) कार के अंदर जाकर खेलने लगी।

सभी परिजन थोड़ी देर बाद घर के अंदर चले गये कुछ समय पश्चात सेंटर लॉक सिस्टम होने की वजह से दरवाज़े खुद-ब-खुद बंद हो गये। इसी दौरान शुचि जब कहीं नहीं दिखी तो परिजनों ने ढूंढना प्रारंभ किया और पूरे गाँव में खोजबीन शुरू कर दी लेकिन शुचि कहीं नहीं मिली और कार में भी रात में तिरपाल डाल दिया गया,थाने में सूचना देने के बाद एसआई प्रदीप कुमार ने गुमशुदगी दर्ज करके ढूंढना शुरू कर दिया।

ठीक अहले सुबह विजय और मनोज ने कोतवाली जाने के कार का दरवाजा खोला तो सन्न रह गये,कार की अगली सीट पर बच्ची मृत पड़ी थी,इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं इस दर्दनाक घटना के बाद परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है

- Advertisement -

Hot Topics

Related Articles