घटना उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर की है जहाँ एक युवक का एक्सीडेंट हो गया इसके बाद वह युवक में कराहता रहा। मेरठ के मोदीपुरम में राष्ट्रीय राजमार्ग-58 में एक कार ने सड़क पार कर रहे मोदीपुरम निवासी सुभाष पुत्र श्याम सिंह को टक्कर मार दी,कार काफी रफ्तार में होने की वजह से सुभाष को काफ़ी गहरी चोटें आ गयी और वह वहीं सड़क में गिर कराहने लगे।
वहाँ आसपास से गुजर रहे लोगों में से सुभाष की सहायता के लिये कोई नहीं आया,तभी वहाँ से केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान का काफ़िला गुजरा उन्होंने युवक को सड़क में देख काफ़िला रुकवा कर,टोल के सुरक्षा अधिकारी मनिंदर विहान को फ़ोन घुमाया और एम्बुलेंस बुलाकर तत्काल युवक को पास ही के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस भी पहुँची जानकारी के मुताबिक इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया है।