अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों के लिये सियासत की बिसात बिछना शुरू हो गयी है। आपकों बता दें कि अगले साल की शुरूआत में पाँच राज्यों में चुनाव होने है लेकिन इन राज्यों में सबसे महत्वपूर्ण चुनाव UP के है। BJP की बात करें तो वह UP में गुजरात की तरह लंबे समय तक सत्ता में रहना चाहती है। इसलिये छह महीने पहले से ही यहाँ अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। RSS के नये सरकार्यवाह नियुक्त हुये दत्तात्रेय होसबोले अब विधानसभा चुनाव तक UP की राजधानी लखनऊ में ही डेरा डाले रहेंगे।
पिछली बार RSS ने अपने वीटो पावर का इस्तेमाल करके मुख्यमंत्री का पद योगी आदित्यनाथ को दिलवाया था। जबकि 2017 का चुनाव BJP ने बगैर मुख्यमंत्री के चेहरे के लड़ा था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की छवि हिंदुत्व को लेकर खासी जानी है जिसे BJP अब आगे भी भुनाने की कोशिश में लगी है।
प्रदेश में सभी कार्यकर्ताओं को उनकी जिम्मेदारियां सौंप उन्हें मिशन 2022 में लगने के आदेश दिये जा रहे है। वहीं भैयाजी जोशी राममंदिर निर्माण प्रोजेक्ट के Caretaker होंगे इस दौरान वह विधानसभा चुनाव तक UP में ही निवास करेंगे।