Sunday, December 3, 2023

UP में कोरोना कर्फ्यू में दिन में समाप्त,रात में जारी रहेंगी बंदिशे

उत्तर प्रदेश में कमजोर होती कोरोना संक्रमण की रफ्तार के चलते सरकार ने पाबंदियों में छूट देना शुरू कर दिया है। सरकार ने आज फैसला लिया है कि उत्तर प्रदेश में कल से दिन का कर्फ्यू समाप्त होगा,वहीं रात की बंदिशें पूर्ववत की तरह जारी रहेंगी। बुधवार के दिन से यह फैसला प्रभावी होगा जिसमें सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक बाजार खोलें जाएंगे,साथ ही जिम , होटल , सिनेमाघर , मॉल में अभी वही पाबंदियां जारी रहेंगी, दूसरी तरफ रेस्टोरेंट खोलने की अनुमति दी गयी लेकिन वहाँ बैठ करके खाने की अनुमति नहीं होगी।

साथ रविवार और शनिवार को लगने वाला कर्फ्यू पहले की तरह रहेगा। शासन के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश के जिन जनपदों में 600 से कम संक्रमण के मामले है उन जिलों को यह राहत दी गयी है वहीं अब उत्तर प्रदेश में सभी जनपदों में 600 से कम कोरोना संक्रमण के मामले है,इस वजह से बाजारों को खोलने की अनुमति दी गयी है। जानकारी के मुताबिक सोमवार प्रदेश में 40 दिनों के बाद मौतों का आँकड़ा 100 के नीचे पहुँचा है जिसके चलते यह फैसला किया गया है।

- Advertisement -

Hot Topics

Related Articles