Tuesday, September 26, 2023

UP: मिट्टी का टीला धँसने से बड़ा हादसा, आधा दर्जन से ज्यादा महिलाएं दबी

UP के मथुरा से आज एक बड़े हादसे होने की खबर आ रही है। जानकारी के अनुसार वृंदावन के समीप स्थित ग्राम अक्रूर में मिट्टी का टीला गिरने से आधा दर्जन से अधिक महिलाएं उस टीले के नीचे दब गयीं। वहीं इस हादसे के बाद घटना स्थल में चीख-पुकार मच गयी, इसके बाद जेसीबी से खुदाई शुरू कराई गयी, जहाँ खुदाई के बाद तीन महिलाओं को बचाया जा सका है।

जानकारी के अनुसार सुबह के समय गाँव की महिलाएं घर के कार्यो के मिट्टी खोदने गाँव में ही स्थित एक टीले में गयी थी, वहीं महिलाओं ने जब मिट्टी खोदना शुरू किया तो टीला भर-भराकर सबके ऊपर गिर गया। वहीं टीला गिरने के साथ ही वहाँ मौजूद लोंगो में चीख पुकार मच गयी, स्थानीय लोंगो ने अपने स्तर से बचाव कर शुरू कर दिया।

इस घटना की सूचना जैसे ही प्रशासन को मिली तो तुरंत ही प्रशासन द्वारा जेसीबी मंगवाई गयी। वहीं जेसीबी द्वारा खुदाई करने के बाद तीन महिलाओं को सुरक्षित निकाल लिया गया है, बाकी लोंगो की तलाश अभी भी जारी रहे है। मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीमें तैनात हैं।

- Advertisement -

Hot Topics

Related Articles