UP विधानसभा चुनावों की आहट के बीच UP में राष्ट्रीय स्तर के नेताओं की दौड़ भी शुरू हो गयी है, आये दिन नये नये बयानों से UP का माहौल तल्ख रहता है। वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी इस समय UP की सियासत की जमीन टटोल रहीं हैं। वहीं जब उनसे पूछा गया कि कांग्रेस UP में आगामी विधानसभा चुनावों में किसी पार्टी के साथ गठबंधन कर रही है या आगे कर सकती है?? इस पर प्रियंका गाँधी ने कहा कि इस पर कुछ भी बोलना जल्दबाजी होगी, चुनाव को लेकर हमारी सोच व्यापक है।
आगे उन्होंने बोलते हुये कहा कि इसका मतलब ये नहीं कि मैं इस बात को खारिज कर रही हूं, बस अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी। वहीं उन्होंने कहा कि UP में कांग्रेस के पास मजबूत संगठन है, आगामी चुनाव में इस बात का बेहद ख्याल रखा जायेगा कि पार्टी और संगठन के हितों को चोट न पहुँचे।
हम संगठन को लगातार मजबूत करने में लगे हुये हैं। वहीं जानकारी के अनुसार चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर PK की सलाह पर कांग्रेस गठबंधन के विकल्प तलाश रही है। जिसमें समाजवादी पार्टी समेत कई अन्य दल शामिल है। वहीं 2017 के UP विधानसभा में कांग्रेस और सपा ने गठबंधन किया था।