लखनऊ यूनिवर्सिटी द्वारा UP BED परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है,इस परीक्षा का आयोजन ठीक एक महीने बाद 18 जुलाई को किया जायेगा,इसके बाबत आज लखनऊ विश्वविद्यालय ने सूचना जारी की। पूर्ववत में यह परीक्षा मई के महीने में आयोजित थी लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते उसे रद्द करना पड़ा था,ऐसे में छात्रों को यह नया ऐलान सुकून प्रदान करने वाला है,आपको बता दें कि इस परीक्षा का आयोजन लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा किया जाना है। इस परीक्षा के लिये पूरे प्रदेश में 14 केंद्र बनायें गये है जिनमें से जौनपुर,मेरठ,कानपुर,आगरा,मुरादाबाद,अलीगढ़,बरेली,लखनऊ,झाँसी,प्रयागराज,वाराणसी,फैजाबाद और गोरखपुर है। वहीं इसके रिजल्ट की घोषणा अगस्त में 5 तारीख को की जायेगी।