Sunday, December 3, 2023

UP: BJP ने दिया सपा को झटका, एमएलसी समेत कई नेता हुये शामिल

BJP ने आज समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका दिया है, जहाँ समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता शिवकुमार सिंह बेरिया, सपा एमएलसी रमेश मिश्रा समेत कई नेताओं ने आज BJP की सदस्यता ग्रहण कर ली है। जानकारी के मुताबिक BJP की ज्वानिंग कमेटी के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने इन सभी नेताओं को BJP की सदस्यता दिलाई, वहीं आज शामिल होने वाले चेहरों में सपा में जा चुके BJP विधायक बाला प्रसाद अवस्थी का नाम भी है।

बता दें कि सन 2017 के चुनाव में BJP के टिकट से बाला प्रसाद अवस्थी ने धौरहरा सीट से चुनाव जीता था, लेकिन वहाँ उनकी दाल नहीं गली तो उन्होंने पुनः उन्होंने BJP की सदस्यता ग्रहण कर ली। वहीं BJP में सम्मलित होते हुये सपा नेता शिवकुमार बेरिया ने कहा कि सपा में पुराने कार्यकर्ताओं का सम्मान नहीं है, अब पार्टी में मुलायम सिंह यादव की निष्क्रियता के बाद पूरी पार्टी अखिलेश यादव तक सिमट करके रह गयी है।

आगे उन्होंने कहा कि वह BJP में टिकट लेने नहीं आये हैं, वह पार्टी की सेवा करने आये हैं, BJP की नीतियों ने उन्हें अत्यंत प्रभावित किया है।
ये नेता हुये आज शामिल-
आज शामिल होने वाले नेताओं में सपा एमएलसी रमेश मिश्रा, पूर्व मंत्री शिव कुमार बेरिया, लोकदल से राहुल देव, बसपा से अजय कुमार, सरोजनीनगर सपा से पंडित कुसुम शर्मा, कवि अमित शर्मा BJP में सम्मिलित हुये। इसके साथ ही इटावा से प्रदीप शर्मा, बसपा से जितेंद्र लोधी, प्रयागराज से संजीव तिवारी, रालोद के प्रदेश महासचिव लक्ष्मी गौतम, गोरक्षा आंदोलन के राजेश गोयल आदि भी BJP में आज शामिल हुये।

- Advertisement -

Hot Topics

Related Articles