Tuesday, June 6, 2023

UP: मुख्यमंत्री ने भगवान राम की वनवासी नगरी चित्रकूट को दिया बड़ा तोहफा,12 अन्य प्रस्तावों पर भी लगाई मुहर

UP में आज मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने बड़े फैसले करते हुये प्रदेशवासियों को बड़े तोहफे दिये हैं,शासन ने आज विकास को लेकर बाँट जोह रही आध्यात्मिक और पर्यटन की असीम संभावनाओं से भरी नगरी चित्रकूट को विकसित करने का फैसला किया है। आज उत्तर प्रदेश कैबिनेट की ओर से श्री चित्रकूट धाम विकास परिषद और विंध्य धाम विकास परिषद के गठन को मंजूरी दे दी है,इसके साथ ही 10 और प्रस्तावों को भी मंजूरी दी गयी है। आपकों बता दें कि इन परिषदों के गठन के बाद दोनों जगहों पर पर्यटन की संभावनाएं बढ़ने के साथ विकास को चार चाँद लग जायेंगे,वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं खुद ही इन परिषदों के अध्यक्ष होंगे,वहीं पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी इस विकास परिषद के उपाध्यक्ष होंगे। साथ ही इन विकास परिषद के ढाँचे की घोषणा की गयी है जिसमें से विकास परिषद में एक कार्यपालक उपाध्यक्ष भी होगा जिसको सरकार मनोनीत करेगी,साथ ही एक कार्यपालक अधिकारी की नियुक्ति की जायेगी जोकि सचिव स्तर का होगा।
इन प्रस्तावों पर भी योगी सरकार ने लगाई है मुहर

  1. जेवर एयरपोर्ट को बढ़ाने के लिये भूमि को लीज पर दिये जाने के लिये स्टाम्प शुल्क में छूट का प्रस्ताव हुआ है पास।
  2. उत्तर प्रदेश नगरपालिका( भवन या भूमि के वार्षिक मूल्य पर कर) 2021 नियमावली का प्रस्ताव पास
  3. बेसिक शिक्षा में मृतक आश्रित की नियुक्ति प्रक्रिया सरल बनाने के उद्देश्य से प्रक्रिया में संशोधन का प्रस्ताव पास
  4. 6600 सरकारी नलकूपों के आधुनिकीकरण के लिये 285.79 करोड़ रुपये के लागत पर लगी मुहर
  5. 30 करोड़ पौधे पौधरोपण के लिये सभी विभागों को दिये जाने का प्रस्ताव पास
- Advertisement -

Hot Topics

Related Articles