उत्तर प्रदेश में चल रही गहमागहमी के बीच UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पहुँचे,जानकारी के मुताबिक यह मुलाकात लगभग 1 घंटे चली। वहीं इस मुलाकात के बाद UP मंत्रिमंडल में बदलाव के कयास लगाये जा रहे है। शुक्रवार सुबह 10:40 पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ PM आवास पहुँचे,वहीं एक घंटे की मुलाकात के बाद सीएम योगी अब भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे,साथ ही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मुलाकात प्रस्तावित है।
जानकारी के अनुसार इन सभी मुलाकातों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्यतः कोरोना की दूसरी लहर के प्रकोप और उससे निपटने की रणनीति पर चर्चा करेंगे। वहीं कयास ये भी लगाये जा रहे है कि अमित शाह से मुलाकात में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर चर्चा हुई है साथ ही मंत्रिमंडल में फेरबदल की पूरी संभावना है।