इन दिनों UP व्यापक टीकाकरण जारी है, जहाँ कई स्थानों पर यह अभी भी चल रहा है। वहीं इस टीकाकरण में पूरे प्रदेश में लखनऊ ने पहला स्थान हासिल किया है, जहाँ अब तक 68 लाख 39 हजार 443 लोंगो को Vaccine दी जा चुकी है। दूसरी तरफ इस सूची में दूसरे व तीसरे स्थान पर क्रमशः प्रयागराज और आजमगढ़ है, जहाँ 59 लाख लोंगो का वैक्सीनेशन हो चुका है।
वहीं लखनऊ के बारे में जानकारी देते हुये DM अभिषेक प्रकाश ने बताया कि यहाँ अब तक 37 लाख 86 हजार 168 लाभार्थियों को Vaccine की पहली डोज दी जा चुकी है, जोकि यहाँ का 100 फीसद है। इसके साथ ही 8 लाख 44 हजार 799 लाभार्थियों को Vaccine की दूसरी डोज भी दी जा चुकी है, जहाँ 72 फीसद लोंगो को Vaccine की दोनों डोज दी जा चुकी है। उन्होंने आगे बतलाया कि प्रिकॉशन डोज के बढ़ते क्रम में यहाँ 44 हजार 749 लाभार्थियों को यह डोज दी जा चुकी है, जिसमें बुजुर्ग, हेल्थकेयर वर्कर, फ्रंट लाइन वर्कर के अलावा 60 साल से ज्यादा के बीमार बुर्जुर्ग शामिल हैं।
इसके साथ ही लखनऊ में वैक्सीनेशन के लिये डेढ़ सौ केंद्र बनाये गये हैं, जिसमें लोकबंधु राजनारायण, रानी लक्ष्मीबाई, KGMU, सिविल, भाऊराव देवरस, राम सागर, झलकारी, डफरिन, बलरामपुर सिविल आदि संयुक्त चिकित्सालय शामिल है। बता दें कि आज के दिन यहाँ 52 हजार 222 लोगों का टीकाकरण किया गया है, जिसमें से 7 हजार लोंगो को Vaccine की पहली डोज लगी है, इसके साथ ही 34 हजार 679 लोगों ने Vaccine की दूसरी डोज ली है।