हालिया BJP सरकार द्वारा लाये गये कृषि कानूनों का विरोध कर रहे राकेश टिकैत ने इस लड़ाई को लंबा करने का ऐलान किया है। वहीं राहुल गाँधी के आज ट्रैक्टर द्वारा संसद पहुँचने पर उन्होंने कहा कि अब ट्रैक्टर सीधे संसद तक जायेगा, यह कोई मामूली ट्रैक्टर नहीं बल्कि टैंक है। उन्होंने आज साफ साफ सरकार से कहा है कि जब तक इन कृषि कानूनों को वापस नहीं लिया जाता है, तब तक यह आंदोलन अनवरत जारी रहेगा।
आज राकेश टिकैत UP की राजधानी लखनऊ पहुँचे थे, उन्होंने यहाँ आकर कहा कि हम लखनऊ को भी दिल्ली बनायेंगे, और इसे भी घेरेंगे। उन्होंने आगे कहा कि ट्रेनों को रोककर रखा गया है नहीं आज यहाँ भी भीड़ होती, हमारे किसान कुछ भी कर सकते है। वहीं उन्होंने फ्री बिजली के मुद्दे पर सरकार से सवाल भी पूछा उन्होंने कहा कि जब सभी जगहों पर फ्री बिजली है तो, उत्तर प्रदेश में क्यों नहीं?
वहीं उन्होंने आगे कहा कि जब किसानों का दवाब पूर्ववत की सरकारों पर पड़ा था, तो अखिलेश यादव और मायावती ने गन्ना के मूल्यों में बढ़ोतरी की थी, लेकिन मौजूदा सरकार इस विषय पर चुप्पी साधे हुये है।