आज तड़के ही UP सरकार ने तबादला एक्सप्रेस को हरी झंडी दे 14 IPS अफसरों का तबादला कर दिया है। जानकारी के अनुसार पीलीभीत, गोरखपुर, बलिया, रामपुर, उन्नाव, बागपत, ललितपुर, हापुड़ और चित्रकूट जिले को नया कप्तान मिला है। बता दें कि इन नयी नियुक्तियों में बलिया के एसपी विपिन टांडा अब गोरखपुर के नये SSP होंगे, गोरखपुर के SSP दिनेश कुमार पी को पीलीभीत में SSP बनाया गया है।
वहीं DGP मुख्यालय में रहने वाले राजकरण अय्यर को बलिया का नया कप्तान नियुक्त किया गया है, वहीं चित्रकूट में एसपी अंकित मित्तल अब रामपुर के नये एसपी होंगे। प्रयागराज PAC में तैनात सेनानायक अविनाश पांडे उन्नाव जिले के नये SP होंगे, हापुड़ में तैनात SP नीरज कुमार जादौन को अब बागपत में SP पद की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। दूसरी तरफ बागपत के एसपी अभिषेक सिंह ATS में SP पद संभालेंगे।
प्रयागराज में अपर पुलिस अधीक्षक गंगापार धवल जायसवाल को बुंदेलखंड के चित्रकूट में SP पद पर नियुक्ति की गयी है, उन्नाव में SP रहे सुरेश राव आनंद कुलकर्णी को अभिसूचना लखनऊ बनाया गया है।