Sunday, March 26, 2023

UP: First Year और Second Year के छात्र होंगे Promote, Last Year के विद्यार्थी इस महीने में देंगे परीक्षा

उत्तर प्रदेश के महाविद्यालयों में छात्रों की परीक्षाएं रद्द करने का फ़ैसला किया गया है,वहीं अंतिम वर्ष के विद्यार्थी ही केवल इस बार भी परीक्षा देंगे। पिछली बार की तरह इस बार भी सभी छात्रों को प्रमोट किया जायेगा वहीं कई विश्वविद्यालयों में पिछले लॉकडाउन में भी स्नातक के प्रथम वर्ष परीक्षा नहीं हो पायी थी तथा छात्र सीधे द्वितीय वर्ष में पहुँच गये थे,ऐसे में इन विश्वविद्यालयों में स्नातक के द्वितीय वर्ष की परीक्षा करायी जायेगी।

उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने इस फ़ैसले की घोषणा की है,वहीं यह फैसला तीन कुलपतियों द्वारा तैयार किये पदोउन्नति के रोडमैप को देखने के बाद लिया गया है। इन तीन कुलपतियों की समिति में छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विनय पाठक,लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय, महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर कृष्णपाल सिंह शामिल थे।

- Advertisement -

Hot Topics

Related Articles