Friday, September 29, 2023

UP: हर्ष फायरिंग में पाँच मासूमों को लगी गोली

दुःखद घटना उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर की है जहाँ लापरवाही के चलते मासूमों की जान खतरे में आ गयी,जानकारी के मुताबिक धनघटा थाना क्षेत्र के अशरफपुर गाँव में आयोजित छठी-बरही के कार्यक्रम में अचानक से चीख-पुकार मच गयी। हर्ष फायरिंग के चलते यह दर्दनाक हादसा हुआ इससे वहाँ अफरातफरी का माहौल हो गया। गोली लगते ही घायलों को लोग सीएचसी हैंसर अस्पताल लेकर भागे जहाँ दो बच्चों की स्थिति गंभीर होने पर गोरखपुर के लिये रेफर किया गया। अशरफपुर गाँव के निवासी रामचंद्र भारती के घर गुरुवार की रात्रि में छठी-बरही का कार्यक्रम चल रहा था,इस दौरान खुशी में नाच-गाने व खाने का कार्यक्रम चल रहा था वहीं बच्चे भी डाँस कर रहे थे। इसी शादी में गाँव के लाइसेंसी धारक असलहा लेकर पहुँचे और इन लोगों ने हर्ष में फायरिंग शुरू कर दी इससे वहाँ मौजूद अर्चना(पाँच वर्षीय),आयुष(पाँच वर्षीय),राजन( छह वर्षीय),रागिनी (सात वर्षीय), सत्यम (12 वर्षीय) को गोली लग गयी,गोली लगते ही सभी बच्चे गिर पड़े और सभी की हालत नाजुक हो गयी। बच्चों को गोली लगते देख वहाँ चीख पुकार मच गयी,गाँव वालों ने हिम्मत दिखाते हुये सभी बच्चों को हैंसर में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया। वहीं दो बच्चों की हालत गम्भीर देख वहाँ के डॉक्टरों ने उन्हें आगे के लिये जल्दी से रेफर किया वहीं पुलिस हर्ष फायरिंग करने वाले शख्स की तलाश तेजी से कर रही है।

- Advertisement -

Hot Topics

Related Articles