उत्तर प्रदेश सरकार टीकाकरण अभियान में तेज़ी लाने को लगातार प्रयासरत है,इसके लिये नये नये तरीक़े से लोगों को वैक्सिनेशन के लिये प्रेरित किया जा रहा है,उसी क्रम में अब महिलाओं को प्रेरित करने के लिये प्रदेश के सभी जिलों में दो दो स्पेशल टीकाकरण बूथ बनाये जायेंगे।
आपको बता दें कि 18 से 44 साल की उम्र के लोगों के टीकाकरण , अभिभावकों, कर्मचारियों,शिक्षकों के लिये अलग अलग बूथ बनाये गये है, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार से महिला स्पेशल टीकाकरण बूथ बनाये जाने को लेकर स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिये है।
7 जून सोमवार से प्रदेश के समस्त जनपदों में महिला चिकित्सालय तथा संयुक्त चिकित्सालय में दो स्पेशल महिला बूथ का संचालन शुरू होगा,इन टीकाकरण बूथों में स्टॉफ भी महिला कर्मचारी ही होंगी।