Monday, June 5, 2023

UP: अगले चार दिनों में भारी बारिश का अलर्ट हुआ जारी

देश में इन दिनों मानसून जोरदार तरीके से सक्रिय हो चुका है, वहीं मौसम विभाग ने UP में अगले चार दिनों में भारी बारिश का अनुमान लगाया है। मौसम विभाग ने जानकारी देते हुये बताया कि अगले तीन या चार दिनों में पश्चिम और मध्य भारत में भारी बारिश होने की संभावना है, वहीं दिल्ली NCR के तमाम इलाकों में जमकर बारिश इस समय हो रही है।

बात करें अगर मुंबई की तो वहाँ भारी बारिश के चलते सब कुछ ठप पड़ा हुआ है, वहाँ मौसम विभाग ने अब रेड अलर्ट जारी कर दिया है। महाराष्ट्र में भारी बारिश के चलते कई जनपदों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गयी है। साथ ही मौसम विभाग ने यह भी बताया कि जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश से लगाकर उत्तराखंड तक अगले दो दिनों तक भारी बारिश की संभावना बन रही है।

इसके साथ ही दिल्ली में 23 तारीख को बारिश बढ़ सकती है, जहाँ गरज के साथ बौछारें पड़ेंगी। वहीं देश में भारी बारिश के चलते कई जगहों पर स्थिति खराब हो रही है, इसके लिये NDRF की टीमें गठित कर दी गयी हैं। वहीं NDRF के DG एसएन प्रधान ने बताया कि देश में मौजूदा स्थिति को देखते हुये NDRF की 119 टीमें गठित करके तैनात कर दी गयी हैं।

- Advertisement -

Hot Topics

Related Articles