लगातार हो रही बारिश से पूर्वांचल में स्थिति खराब हो गयी है, दूसरी तरफ गंगा नदी खतरे के निशान से काफी ऊपर बह रही है। जानकारी के अनुसार वाराणसी शहर के निचले इलाकों में बाढ़ का पानी घुस चुका है और बाढ़ ने वहाँ कहर बरपाना शुरू कर दिया है। केंद्रीय जल आयोग ने जानकारी देते हुये बताया कि वाराणसी में कल तक गंगा का जलस्तर 72.01 मीटर पर था, इसके साथ ही जलस्तर में प्रति घंटे एक सेमी की बढोत्तरी हो रही है।
अगर इस तरह से बढ़ोतरी होती रही तो पानी वाराणसी में तबाही मचाना शुरू कर देगा। जल आयोग ने जानकारी देते हुये बताया कि बुधवार सुबह 8 बजे गंगा का जलस्तर 72.02 मीटर दर्ज किया गया था, जोकि खतरे के निशान से 76 सेंटीमीटर ऊपर था।
दूसरी तरफ पूर्वांचल के कई जिले भी भारी बाढ़ की गिरफ्त में है, जहाँ 406 से अधिक गाँव बाढ़ के चलते बुरी तरह प्रभावित हो गये है, मिर्जापुर जनपद में स्थिति बुरी तरह खराब है। जहाँ कई संपर्क मार्ग पूरी तरह से बंद हो गये है, जिसमें से मिर्जापुर-कछवां मार्ग, कंतित गोसाईपुरवा मार्ग आदि शामिल है।