UP में विश्वविद्यालयों की परीक्षाएँ जल्द ही शुरू होने के आसार है इसके बाबत आज उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने कुलपतियों को निर्देश दिये है। जिसके चलते महाविद्यालयों के छात्रों को अपनी परीक्षा के लिये अब ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। उपमुख्यमंत्री ने आज आयोजित बैठक में कहा कि यूपी विश्वविद्यालय परीक्षा 2021 के परिणाम अगस्त अंत तक घोषित किये जाने चाहिये,वहीं उन्होंने ये भी कहा कि परीक्षाओं के आयोजन के समय कोरोना के नियमों का पालन करना सभी के लिये अनिवार्य होगा।
आपको बता दें कि सरकार ने इस बार पेपरों की अवधि को घटा करके डेढ़ घंटे कर दिया है,वहीं विश्वविद्यालयों में शैक्षणिक सत्र सितंबर से शुरू कराने के निर्देश दिये गये है,वहीं इस बार की प्रवेश प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन रहेगी।