ताजा खबर UP के लखीमपुर खीरी से निकल करके सामने आ रही है, जहाँ घाघरा नदी में नाव पलटने से बड़ा हादसा हो गया है। बता दें कि लखीमपुर के धौरहरा तहसील के थाना ईसानगर के अंतर्गत आने वाले ग्राम मिर्जापुर में यह घटना घटित हुई है, जहाँ नाव घाघरा नदी में अनियंत्रित होकर पलट गयी, वहीं इस नाव में सवार 10 लोग नदी में बह गये हैं, जिनकी खोजबीन के लिये राहत व बचाव कार्य चलाया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार नाव में और भी लोंगो के सवार होने की आशंका है, जिससे नदी में बहने वालों की संख्या बढ़ सकती है। दूसरी तरफ इस घटना की सूचना जैसे ही प्रशासन को मिली, वैसे ही सभी आलाअधिकारी घटनास्थल की ओर दौड़े हैं, इसके साथ ही मौके पर राहत व बचाव कार्य के लिये एक स्टीमर पहुँच गया है।
जानकारी के अनुसार नाव में सवार लोग सुबह-सुबह नदी पार अपना खेत देखने जा रहे थे, वहीं गाँव वालों का कहना है कि इसी बीच एक लकड़ी नदी में बहकर आ रही थी जिसे उठाने के चक्कर में यह नाव पलट गयी है। वहीं इस हादसे के बाबत SDM रेनू ने जानकारी देते हुये बताया है कि सूचना के आधार पर हम अलर्ट हैं, वहीं नाव में कितने लोग सवार थे अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पायी है।