Thursday, September 28, 2023

UP: 9 जिलों में होगी मेडिकल कॉलेज की स्थापना, PM मोदी करेंगे शुभारंभ

UP में विधानसभा चुनावों की आहट के साथ साथ प्रदेश के लिये BJP सरकार ने अपना पिटारा खोल दिया है। सभी दलों ने अपने अपने पैंतरे खोलने शुरू कर दिये है, इसी क्रम में BJP ने एक और नया कार्ड खेलते हुये UP के 9 जिलों को एक नयी सौगात दे दी है।

जानकारी के मुताबिक PM नरेंद्र मोदी 30 जुलाई को 9 जिलों के मेडिकल कालेजों को शुभारंभ करेंगे, यह शुभारंभ सिद्धार्थनगर जिले से होगा। UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस कार्यक्रम की सारी तैयारियों को चुस्त-दुरुस्त करने के आदेश सभी अधिकारियों को दिये है, साथ ही वह खुद कार्यक्रम से पहले इनका जायजा लेने जायेंगे।

आपको बता दें कि प्रदेश के 9 जिलों देवरिया, एटा, फतेहपुर, गाजीपुर, हरदोई, जौनपुर, मिर्जापुर, प्रतापगढ़ और सिद्धार्थनगर जिले में मेडिकल कॉलेज का शुभारंभ PM मोदी द्वारा होना है, इन मेडिकल कालेजों में मेडिकल स्टाफ की भर्ती प्रक्रिया भी चल रही है। इसके साथ ही PM नरेंद्र मोदी मेडिकल कालेजों के शुभारंभ के साथ 450 लोगों को नियुक्ति पत्र भी देंगे।

- Advertisement -

Hot Topics

Related Articles