UP में विधानसभा चुनाव 2022 के बीच विधान परिषद सदस्य (MLC) की 36 सीटों के लिये चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी गयी है, जहाँ 35 स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्रों के 36 सदस्यों का कार्यकाल अगले महीने की 7 तारीख को पूरा हो रहा है।
वहीं इसके बाबत जानकारी देते हुये उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन (CEO) अजय कुमार शुक्ला ने कहा कि पहले चरण में 3 मार्च को और दूसरे चरण में 7 मार्च को मतदान आयोजित होगा, जहाँ मथुरा-एटा-मैनपुरी सीट से 2 सदस्य और शेष 34 क्षेत्रों से 1-1 सदस्य का चुनाव होगा। आगे जानकारी देते हुये उन्होंने कहा कि 29 क्षेत्रों के 30 सदस्यों के चुनाव के लिये पहले चरण में 3 मार्च को मतदान कराया जायेगा, वहीं इसके लिये 4 फरवरी को अधिसूचना जारी की जायेगी।
इसके साथ ही 6 अन्य क्षेत्रों के लिये 7 मार्च को मतदान होगा, जिसकी अधिसूचना 10 फरवरी को जारी की जायेगी, वहीं पहले चरण के चुनाव के लिये नामांकन की अंतिम तिथि 11 फरवरी और दूसरे चरण के लिये 18 फरवरी होगी। इसके साथ ही नाम वापसी के लिये अंतिम तिथि 16 फरवरी और दूसरे चरण के लिये 21 फरवरी होगी। बता दें कि एमएलसी का चुनाव स्थानीय निकाय कोटे के जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत सदस्य, शहरी निकायों के नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत के सदस्यों के साथ ही कैंट बोर्ड के निर्वाचित सदस्य चुनते है, जहाँ यह प्रक्रिया काफी जटिल रहती है।