इन दिनों Covid की तीसरी लहर जारी है, जहाँ सरकार भले ही Covid संक्रमण में गिरावट की बात कर रही हो लेकिन अभी संक्रमण गिरता हुआ नजर नहीं आ रहा है। जानकारी के अनुसार राज्य में 4 दिन के भीतर 75 Covid संक्रमित लोगों की मृत्यु हो चुकी है, जहाँ 6 जनवरी से अभी तक प्रदेश में 156 Covid संक्रमित अपनी जान गँवा चुके हैं।
जानकारी के अनुसार प्रदेश में 6 जनवरी को अब तक Covid से होने वाले लोंगो की मृत्यु का आकंड़ा 23 हजार 73 तक थी, इस दौरान लखनऊ में ही 9 लोगों की मृत्यु हो गयी थी। वहीं लखनऊ समेत प्रदेश भर के तमाम अस्पतालों में बनाये गये Covid वार्ड के बेड भी अभी बड़ी संख्या में खाली है, इसके बावजूद भी संक्रमित लोंगो को अस्पताल में भर्ती होने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं लखनऊ में कुल 2 हजार 657 लोंगो की जान Covid की वजह से जा चुकी है, जोकि तीसरी लहर के दौरान कम है लेकिन फिर भी इनमें दिनों इजाफा होता जा रहा है। वहीं इनमें जल्द ही बढ़ोतरी का अंदेशा भी जताया जा रहा है कि क्योंकि सबसे ज्यादा सक्रिय केस राजधानी लखनऊ में ही है।।